Bihar News : पति से नहीं था अच्छा रिश्ता, मायके जाने के रास्ते में हो गई बड़ी घटना; हादसा-हत्या में फंसी पुलिस

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना बाईपास सड़क पर बाइक से एक महिला गिर पड़ी। उपचार के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शहर के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर एक निवासीराजीव कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना को लेकर अब दो तरह के बयान सामने आ रहे हैं। मनीषा के पति राजीव का कहना है कि उसकी पत्नी बाइक से गिरकर घायल हो गई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, मनीषा की मां इंद्राणी कुमारी का आरोप है कि दामाद और ससुराल वालों ने उसका सिर कुचल दिया है और इसे दुर्घटना बताकर मामले को रफा-दफा करना चाह रहे हैं, जबकि यह मामला हत्या का है। महिला के पति ने क्या कहा मनीषा के पति राजीव का कहना है कि रविवार को वह बाइक से समस्तीपुर से अंगारघाट अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान जितवारपुर से आगे बूढ़ी गंडक नदी के बांध वाली सड़क पर वह अचानक बाइक से गिर गई। इसके बाद उसे बांध के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शहर के मोहनपुर स्थित इमरजेंसी हॉस्पिटल में रात को भर्ती कराया गया। सोमवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी। मृतक की मां का क्या है आरोप मनीषा की मां, अंगारघाट थाना क्षेत्र निवासी इंद्राणी कुमारी ने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी बेटी की शादी हुई थी। मनीषा उनकी एकलौती संतान थी। मनीषा के पति राजीव और उसके ससुराल वाले हमेशा उसे तंग करते थे, उसे मायके में रहने की बात करते थे और ससुराल में उसका हिस्सा नहीं देना चाहते थे। इसको लेकर हमेशा उसके साथ मारपीट की जाती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को उसका सिर कुचला गया था, जिसमें उसका पति और उसके भाई आदि शामिल थे।इसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। पूर्व में भी उनकी बेटी को हत्या की धमकी दी गई थी। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि आवेदन प्राप्त होता है, तो इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें:राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- बिहार में दो दिनों में 22 हत्याएं हुईं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : पति से नहीं था अच्छा रिश्ता, मायके जाने के रास्ते में हो गई बड़ी घटना; हादसा-हत्या में फंसी पुलिस #CityStates #Bihar #Darbhanga #BiharNews #SamastipurNews #SubahSamachar