Bihar News: बुरी तरह से पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल; होली खेलने जा रहे थे युवक
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दलसिंहसराय-सिंघिया घाट मार्ग पर महेसी गांव के पास हुआ, जहां एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मृत युवक की पहचान चकहबी गांव निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक भी इसी गांव के रहने वाले बताए गए हैं, जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है। यह भी पढ़ें-Bihar News:कुर्ता फाड़ होली के दौरान देवर-भाभी ने लहराए हथियार, नशे में थे चूर; पुलिस मामले की जांच में जुटी होली खेलने जा रहे थे युवक, रास्ते में हुआ हादसा मृतक के बहनोई सुधांशु कुमार ने बताया कि रोशन कुमार अपने तीन-चार दोस्तों के साथ कार से सिंघिया घाट की ओर होली खेलने जा रहे थे। कार वह खुद चला रहा था। रास्ते में महेसी गांव के पास एक बाइक को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत दलसिंहसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने रोशन कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। होली के मौके पर परिवार में मचा कोहराम होली त्योहार के मौके पर घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। रोशन कुमार की असमय मौत से परिवार सदमे में है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। यह भी पढ़ें-Bihar:चंदा मांगने गए श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला, धार्मिक स्थल पर साजिश करने का आरोप; तनाव के बीच पुलिस तैनात विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि महेसी गांव के पास एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई थी। इस घटना में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 15:11 IST
Bihar News: बुरी तरह से पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल; होली खेलने जा रहे थे युवक #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #SamastipurHindiNews #CarAccidentWhileTryingToSaveABike #CarCollidedWithATree #DeathInARoadAccident #HoliAccident #VibhutipurPoliceStation #Dalsinghsarai-singhiyaGhatRoadAccident #SubahSamachar