Bihar News: मरीज देखकर लौट रहे डॉक्टर के सिर में तीन गोलियां मारकर हत्या, हथियार लहराते हुए फरार हो गए बदमाश
समस्तीपुर जिले में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में करीब से तीन गोलियां मारी गईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव की है, जहां से पुलिस ने सात खोखा भी बरामद किए हैं। वारदात के समय मरीज देखकर लौट रहे थे डॉक्टर मृतक की पहचान 40 वर्षीय ललित कुमार साहू के रूप में हुई है। वे गांव-गांव जाकर मरीजों का इलाज करते थे और रोज की तरह काम निपटाकर घर लौट रहे थे। गांव में उन्हें एक ग्रामीण डॉक्टर के रूप में जाना जाता था। जानकारी के अनुसार, ललित कुमार साहू जब घर के पास पहुंचे तो मुख्य सड़क समाप्त होने के बाद गली के रास्ते से आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और नजदीक से सिर में गोली मार दी। पढ़ें-Bihar News:राजधानी में हैवानियत की हद! चार माह के मासूम का कटा सिर मिला,धड़ की तलाश में पुलिस फायरिंग के बाद अफरातफरी गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर बिथान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के कारण, आरोपियों की पहचान और किसी संभावित विवाद को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन भी अभी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:29 IST
Bihar News: मरीज देखकर लौट रहे डॉक्टर के सिर में तीन गोलियां मारकर हत्या, हथियार लहराते हुए फरार हो गए बदमाश #CityStates #Crime #Darbhanga #Bihar #SubahSamachar
