Bihar News: समस्तीपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, तकादा के दौरान महाजन से हुई थी कहासुनी

समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के बेला गांव में सोमवार के दोपहर एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण पंडित (45) के रूप में की गई है, जो गांव के विशेश्वर पंडित का बेटा था। जानकारी के अनुसार, अरुण पंडित चाक पर मजदूरी करता था और उसने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था। सोमवार सुबह कई महाजन तकादा करने के लिए उसके घर पर पहुंचे। इस दौरान एक महाजन से उसकी तीखी नोकझोंक भी हुई। इसी के कुछ समय बाद ही अरुण पंडित अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार का बाहरी जख्म नहीं पाया गया है। मृतक पूर्व में हार्ट का मरीज भी था। उसके अचानक बेहोश होने के बाद उसकी मौत की आशंका को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम किया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अरुण पंडित के घर पर कई महाजन तकादा करने आए थे। पैसे को लेकर एक महाजन से उसकी कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक की पत्नी द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। अगर परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: समस्तीपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, तकादा के दौरान महाजन से हुई थी कहासुनी #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharHindiNews #SamastipurHindiNews #SuspiciousDeathOfALaborer #DemandForMoney #QuarrelWithMoneylender #KarpurigramPoliceStation #BelaVillage #SanjayKumarSingh #SubahSamachar