Bihar News: सिविल सर्जन आवास परिसर में आग से अफरातफरी, आधे घंटे में बुझी एम्बुलेंस की आग
समस्तीपुर में सिविल सर्जन के सरकारी आवास परिसर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना में आवास के पीछे लगी पुराने दो एंबुलेंस जलकर खाक हो गईं। हालांकि तत्काल अग्निशमन टीम ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। अगर तत्काल अग्निशमन टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो आग का विस्तार अधिकारियों के आवास की ओर हो सकता था। चूंकि सिविल सर्जन आवास के बगल में ही सदर एसडीओ, एसपी और जिला जज समेत कई अधिकारियों के क्वार्टर हैं। यह भी पढ़ें-Eid 2025:मुजफ्फरपुर में दिखी ईद की रौनक, बड़ी ईदगाह में उमड़ा नमाजियों का सैलाब, अमन-चैन की मांगी दुआ घटना को लेकर लोगों ने बताया कि दोपहर अचानक सिविल सर्जन आवास के पीछे कचरे से धुआं उठता हुआ लोगों ने देखा। अचानक ही धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया। सिविल सर्जन आवास के पीछे खड़ी एंबुलेंस ने आग पकड़ ली और एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगीं, जिसकी सूचना तत्काल सिविल सर्जन द्वारा अग्निशमन टीम को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सरकारी एंबुलेंस के जलने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह भी पढ़ें-Mubarak Eid Mubarak :धूमधाम से मनाया जा रहा ईद, सीएम ने दी बधाई, कहा- आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ मनायें उधर, सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया कि अचानक ही उनके आवास के पीछे कचरा में आग लगी। फिर वह आग परिसर में खड़ी पुरानी एम्बुलेंस में लग गई। हालांकि आग किस कारण से लगी है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण आग लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:39 IST
Bihar News: सिविल सर्जन आवास परिसर में आग से अफरातफरी, आधे घंटे में बुझी एम्बुलेंस की आग #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #SamastipurHindiNews #FireInCivilSurgeon'sResidenceComplex #AmbulanceCaughtFire #DoctorSkChaudhary #BiharFireIncidents #SubahSamachar