Samay Raina: महाराष्ट्र साइबर सेल के कार्यालय में पेश हुए समय रैना, बयान दर्ज कराने पहुंचे स्टैंडअप कॉमेडियन

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए। उन्हें शो'इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़ेमामले के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। कार्यालय से बाहर निकलते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। तीन बार भेजा चुका था समन महाराष्ट्र साइबर सेल लगातार समय रैना को समन भेज रहा था। पिछले दिनों भी इस स्टैंडअप कॉमेडियन को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तीसरी बार समन भेजा था। अब जाकर समय रैना साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए। यहां पर उन्हें इंडियाज गॉट लैटेंट में की गई अश्लील टिप्पणी और उससे जुड़े मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। क्या था पूरा विवाद समय रैना को जिस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने बुलाया है, उसकी शुरुआत कुछ महीने पहले हुई। समय रैना एक शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' चलाते हैं, इस शो पर अलग-अलग तरह का हुनर दिखाने के लिए प्रतियोगी आते हैं। ऐसे ही एक शो में बतौर जज यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया भी नजर आए। उन्होंने शो में माता-पिता को लेकर विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मंच गया। साथ ही समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा कुछ और लोगों पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। कोर्ट तक ने इन्हें नसीहत दी, फटकार लगाई। ये लोग भी विवाद से जुड़े हैं समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह भी इस विवाद का हिस्सा रहे हैं। इन पर भी अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई।इस पूरे विवाद का असर ये हुआ है कि समय रैना के कई शो कैंसिल हो चुके हैं। उन्हें अपने शाे का रिफंड भी दर्शकों को वापस देना पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Samay Raina: महाराष्ट्र साइबर सेल के कार्यालय में पेश हुए समय रैना, बयान दर्ज कराने पहुंचे स्टैंडअप कॉमेडियन #Entertainment #National #SamayRaina #MaharashtraCyberCellOffice #IndiasGotLatentCase #RanveerAllahbadia #SubahSamachar