Jammu News: पाक घुसपैठिए को पाकिस्तान वापस भेजा

आरएस पुरा। आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ करते पकड़े गए पाक नागरिक को शुक्रवार देर रात भारतीय अधिकारियों ने मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को लौटा दिया। बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग के बाद नागरिक को पाकिस्तान भेज दिया है।पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी कुंदनपुर गांव जिला सियालकोट (पाकिस्तान) के रूप में हुई थी। बीएसएफ की 165वीं बटालियन ने वीरवार को नवा पिंड बीओपी पोस्ट के पास उसे भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने पर पकड़ लिया था। पाक नागरिक की मानसिक स्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने उसे अगले शुक्रवार रात को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा था। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: पाक घुसपैठिए को पाकिस्तान वापस भेजा #SambaNews #CrimeNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar