Jammu News: पुरमंडल के सात गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या

दो साल से अधर में लटका मोबाइल टावर को चालू करने का कामपुरमंडल। पुरमंडल के पंचोली में दो सालों से अधर में बीएसएनल के मोबाइल टावर को चलाने की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। लोगों ने नेटवर्क की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।पंचोली, गैर, चाई, खोड़ी खड्ड, धुन और एकड़ के लोगों ने बताया कि गांवों में किसी भी कंपनी का पर्याप्त नेटवर्क नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय गोपाल शर्मा, रशीद अहमद, ताराचंद और मोहित कुमार ने बताया कि परिचितों, रिश्तेदारों और आपातकाल स्थिति में गांव में किसी के बीमार पड़ने के बाद जरूरी बात करने के लिए लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाकर मोबाइल नेटवर्क सर्च करके बात करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में बीएसएनएल का टावर दो साल से अधर में लटका है। इसे अब तक चालू नहीं किया गया। इससे स्थानीय लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि टावर को चालू करने के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों और नेताओं को अवगत करवा चुके हैं।इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से विकास की रफ्तार पर विराम लग गया है। लोगों ने प्रशासन और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से गांव में दो सालों से अधर में लटके टावर को चालू करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: पुरमंडल के सात गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या #SambaNews #MobileNetworkNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar