Hamirpur (Himachal) News: दुकान में घुसा सांभर, देखने को लोगों की उमड़ी भीड़
हमीरपुर। जिला मुख्यालय के साथ नादौन चौक में एक दुकान में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे के करीब सांभर घुस गया। सांभर को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सांभर जंगल से होते हुए सड़क पार करके दुकान में घुस गया। हालांकि सांभर ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। सड़क पर भीड़ को देखकर सांभर दुकान में इधर उधर भागने लगा। जिससे उसे हल्की चोटें भी आई हैं। लोगों ने सांभर को अपने मोबाइल में कैद किया। लोगों की भीड़ से सड़क पर हल्का जाम भी लग गया। दुकानदारों ने मौके पर वन्य प्राणी विभाग की टीम को सूचित किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांभर को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम में वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने सांभर का उपचार कर देर शाम जंगल में छोड़ दिया।नादौन चौक में सुबह दुकान में सांभर घुस गया था। विभागीय टीम ने सांभर को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार देकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।-रेजिनॉल्ड, रायस्टन, डीएफओ, वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 18:53 IST
Hamirpur (Himachal) News: दुकान में घुसा सांभर, देखने को लोगों की उमड़ी भीड़ #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar