UP: संभल के 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना, निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने पर हुई कार्रवाई

निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने और छात्रों को विशेष दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर करने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। संभल जिले के 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन के तहत की गई है। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में इस्तेमाल हो रही किताबों की जांच कराई गई थी। जांच में सामने आया कि 33 स्कूल निजी प्रकाशकों की किताबें चला रहे थे। इसके अलावा छात्रों को केवल विशेष विक्रेताओं से ही किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे थे। यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह एक सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि जमा कर उसका प्रमाण जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपें। जिला अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री बेबी रानी मौर्य:'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच, दोषियों को मिलेगा कठोर दंड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: संभल के 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना, निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने पर हुई कार्रवाई #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #DmSambhal #33SchoolAction #SambhalPrivateSchoolOperator #ActionAgainstSchoolOperators #SchoolOperatorSambhal #Sambhal33SchoolAction #SubahSamachar