Sambhal: छवि खराब करने की हो रही कोशिश, भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर जाएंगे जेल, योगी की मंत्री का अल्टीमेटम
संभल के चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा कि अधिकारी पिछली सरकारों की भ्रष्टाचार की मानसिकता को लागू करना चाह रहे हैं। पर अब वो सब नहीं चलेगा। जो भ्रष्टाचारी पकड़ा जाएगा। सीधे जेल जाएगा। संभल जिले में पिछलों दिनों दरोगा, कानूनगो को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इस मामले पर मीडिया को जारी बयान में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने बताया कि सरकारी अफसरों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार बहुत पहले ही अपनी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी घोषित कर चुकी है। लेकिन अभी भी सरकारी महकमों में तमाम ऐसे अफसर तैनात हैं, जो कि पूर्व सरकारों में किए गए भ्रष्टाचार की अपनी मानसिकता से नहीं निकल पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को सीधा जेल भेजा जाएगा , भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर कितना ही बड़ा क्यों ना हो , किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले और जनता का उत्पीड़न कर योगी सरकार की छवि खराब करने वाले अफसरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।कुछ समय बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा शुरू होने वाली है। यह परीक्षा नकल विहीन होगी। इसमें परीक्षार्थियों के ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं होगा और न ही शिक्षकों को परेशानी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 18:49 IST
Sambhal: छवि खराब करने की हो रही कोशिश, भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर जाएंगे जेल, योगी की मंत्री का अल्टीमेटम #CityStates #Sambhal #SubahSamachar