संभल सीओ अनुज चाैधरी: कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया पलटवार, बोले-लोगों के हाथ में कटाेरा आने वाला है

साल में 52 जुमा और होली के एक त्योहार पर बयान देकर सुर्खियों में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया है। सांसद इमरान ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी ही ऐसे बयान देंगे तो सौहार्द कैसे बनेगा। सौहार्द की उम्मीद किससे करें। ऐसा बयान देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया है कि साल में 52 बार जुमा और एक बार होली का त्योहार आता है। सीओ ने यहां तक कहा कि जिस किसी को लगता है कि होली का रंग लगने से उसका धर्म नष्ट हो जाएगा वह उस दिन अपने घर में रहें। यह भी पढ़ें:UP:सहारनपुर ATS को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल का आतंकी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार, POK में ली थी ट्रेनिंग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संभल सीओ अनुज चाैधरी: कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया पलटवार, बोले-लोगों के हाथ में कटाेरा आने वाला है #CityStates #Saharanpur #SaharanpurNews #UttarPradeshNews #CityNews #SambhalCoAnujChaudhary #AnujChaudhary #ImranMasood #UpNews #SubahSamachar