संभल: सपा विधायक इकबाल महमूद के बयान पर बवाल, भड़के ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन, फोटो पर लगाया क्रास का निशान

सपा विधायक इकबाल महमूद के बयान रिक्शा चालक का बेटा रिक्शा चलाता हैपर ई-रिक्शा चालकों ने रोष है। रविवार को ई-रिक्शा चालकों ने फ्लैक्सी दिखाकर विधायक के फोटो पर क्रॉस का लाल निशान लगाया और माफी मांगने की मांग की। साथ ही लिखा कि रिक्शा वालों का अपमान नहीं सहेगी संभल की आवाम। रविवार को मुशीर खां तरीन के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों ने लाडम सराय से चौधरी सराय तक विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि रिक्शा चलाने वालों के बच्चे आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर व जज हैं। कहा कि विधायक ने गरीब रिक्शा चालकों का अपमान किया है। उन्हें मांफी मांगनी चाहिए। मुशीर खां तरीन ने कहा कि इकबाल महमूद को सात बार विधायक बनाने में रिक्शा चलाने वाले लोगों का भी योगदान है। इसके बाद भी इनका अपमान किया गया है। कहा कि वह कैसे किसी गरीब का अपमान कर सकते हैं। देश में तमाम हस्तियां गरीब परिवारों से जुड़ी हैं, जिनके पिता कुछ न कुछ करते थे। ऐसे भी कई उदाहरण हैं, जिसमें पिता ने रिक्शा चलाया और बेटा अधिकारी बन गया। इस दौरान जीशान खां, बब्बू खां, कलीम खां समेत काफी लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संभल: सपा विधायक इकबाल महमूद के बयान पर बवाल, भड़के ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन, फोटो पर लगाया क्रास का निशान #CityStates #UttarPradesh #Sambhal #SambhalControversy #SpMlaSambhal #IqbalMahmood #SambhalIqbalMahmoodStatement #SpNewsUp #UpUpdate #UpViolence #UpNews #SubahSamachar