UP: आठ साल की बच्ची ने किया सत्यव्रत पुलिस चौकी का लोकार्पण, जामा मस्जिद के पास बनी पोस्ट की जानें खास बातें

जामा मस्जिद के निकट नवनिर्मित सत्यव्रत पुलिस चौकी का रविवार को विधिवत लोकार्पण हो गया। डीएम-एसपी की मौजूदगी में आठ साल की बच्ची गुनगुन कश्यप ने फीता काटकर चौकी का लोकार्पण किया। डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चौकी का निर्माण कराया गया है। इससे पहले आचार्य शोभित शास्त्री और विशाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधिकारियों के साथ हवन में आहुति देकर सुख-समृद्धि की कामना की। एसपी ने चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दरोगा आशीष तोमर को सौंपी है। साथ ही चार सिपाहियों की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि चौकी की दीवार पर संविधान का लोगो लगाया गया है। श्लोक भी लिखा है। यह अच्छे और बुरे लोगों के लिए संदेश है। पुलिस अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आठ साल की बच्ची ने किया सत्यव्रत पुलिस चौकी का लोकार्पण, जामा मस्जिद के पास बनी पोस्ट की जानें खास बातें #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SatyavratPolicePost #PolicePostInaugurationSambhal #SambhalNews #SambhalPolice #UpSambhalPostInauguration #SambhalJamaMasjid #SubahSamachar