संभल में बढ़ी सर्तकता: जुमा नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, ड्रोन से पूरे इलाके की हो रही निगरानी

संभल के जामा मस्जिद में अदा होने वाली जुमा नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सतर्क हैं। रेंज के जिलों से फोर्स को भी बुलाया गया है। इसके अलावा पीएसी और आरएएफ की कंपनी भी मुस्तैद की गई हैं। निगरानी के लिए 32 स्थानों पर डीएम ने मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिससे शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराई जा सके। एसपी का कहना है कि उलमा के माध्यम से अपील की गई है कि लोग अपने अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करें। अनावश्यक भीड़ जामा मस्जिद पर न लगाएं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले की फोर्स के साथ रेंज के जिलों से फोर्स को बुलाया गया है। पीएसी और आरएएफ के जवान लगाए गए हैं। जुमा नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जो लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद आएंगे उनकी चेकिंग की जाएगी और उसके बाद ही आगे भेजा जाएगा। जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की सेंध न लगे। बताया कि यह एहतियाती सुरक्षा 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से प्रत्येक जुमा नमाज के दौरान रहती है। जनसंवाद कर भी लोगों से अपील लगातार जारी है कि वह किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना दी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संभल में बढ़ी सर्तकता: जुमा नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, ड्रोन से पूरे इलाके की हो रही निगरानी #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SambhalJamaMasjid #FridayPrayersSambhal #SambhalPolice #SambhalAdministration #SambhalUpdateNews #SambhalViolenceUpdate #SubahSamachar