Sambhal: सालार गाजी की याद में लगने वाला नेजा मेला रद्द, एएसपी ने दी कड़ी नसीहत, कहा- देशद्रोह का लगेगा केस
हत्यारे और लूटेरे की याद में न नेजा मेला लगेगा न ढाल लगेगी। यदि ऐसा किया गया तो राष्ट्रद्रोह में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह बात संभल में एएसपी ने धार्मिक नगर नेजा कमेटी के साथ वार्ता करते हुए कही है। नेजा मेला 25 मार्च को लगना था। मंगलवार को ढाल लगाई जानी थी। नगर के चमन सराय में धार्मिक नगर नेजा कमेटी की ओर से सय्यद सालार मसूद गाजी की याद में नेजा मेला लगाया जाता है। नेजा मेला से एक सप्ताह पहले ढाल और झंडा घंटाघर पर लगाया जाता है। नेजा मेला कमेटी ने सोमवार को इसकी घोषणा की तो एएसपी ने कमेटी को संभल कोतवाली बुला लिया। इसके बाद एएसपी ने कहा कि महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर लूटा था। उसका सेनापति सय्यद सालार मसूद गाजी था। इसलिए इस तरह के लूटेरे और हत्यारे की याद में नेजा मेला नहीं लगने दिया जाएगा और न ढाल लगाई जाएगी। यदि किसी ने ऐसा करने का प्रयास किया तो राष्ट्रद्रोह में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जो परंपरा निभानी है। उसके लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने से पहले कोई तैयारी नहीं की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर एएसपी के इस बयान के बाद नेजा कमेटी ने न्यायालय जाने की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:31 IST
Sambhal: सालार गाजी की याद में लगने वाला नेजा मेला रद्द, एएसपी ने दी कड़ी नसीहत, कहा- देशद्रोह का लगेगा केस #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SalarGhazi #NejaMelaCancelled #SambhalAsp #SambhalUpdateNews #SambhalViolence #UpNewsSambhal #SubahSamachar