संभल बवाल जांच रिपोर्ट: 1978 के दंगे से ज्यादा प्रभावित हुआ जिला; मुलायम सिंह पर था केस वापसी की पैरवी का आरोप
1978 के दंगे का असर शहर के खग्गू सराय पर सबसे ज्यादा पड़ा था। इस इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हुए थे। हालांकि ज्यादातर परिवार शहर के उन मोहल्लों में जाकर बसे जहां हिंदू आबादी रहती है। 1978 के दंगे में जो नौ हत्याएं, आगजनी, लूटपाट व अन्य गंभीर मामले में 16 केस दर्ज किए गए थे। उसमें आठ केस राजनीतिक दबाव के चलते वापस लिए गए थे। बाकी आठ केस का भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। पीड़ित न्याय की आस लगाए बैठे रहे लेकिन न्याय हुआ नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:30 IST
संभल बवाल जांच रिपोर्ट: 1978 के दंगे से ज्यादा प्रभावित हुआ जिला; मुलायम सिंह पर था केस वापसी की पैरवी का आरोप #CityStates #Sambhal #SambhalRoits #CrimeNews #UpPolice #SambhalReport #SubahSamachar