संभल बवाल: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने किया हिंसाग्रस्त इलाके का दाैरा, कहा- केंद्र को देंगे रिपोर्ट

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल की जांच के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे। उन्होंने बवाल वाले इलाके का दौरा किया है। साथ ही जामा मस्जिद परिसर में पहुंचकर जामा मस्जिद कमेटी से भी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों से भी घटना को लेकर जानकारी की। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी मुलाकात कर घटना से अवगत कराया। अध्यक्ष ने कहा कि वह शांति बहाली के लिए पहुंचे हैं। हालांकि यह सांप्रदायिक विवाद नहीं था। बवाल के बाद जो अशांति फैली है वह खत्म हो और सभी सामुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहें। अध्यक्ष ने बताया कि काफी लोगों से बातचीत की है। आम लोगों के साथ अधिकारियों से भी जानकारी ली है। बताया कि जानकारी में सामने आया कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जो बवाल हुआ था उसको काबू करने में पुलिस-प्रशासन सफल रहा था। जामा मस्जिद में पहुंचकर कमेटी से भी घटना के बारे में जानकारी ली है। इन सभी बयान और तथ्यों को देखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा और उसके बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। जो भी जरूरी होगा उसके लिए आग्रह भी किया जाएगा। इसमें प्रदेश सरकार को भी अवगत कराया जाएगा। जिससे शहर में शांति कायम रहे और लोग एक दूसरे से प्रेम और सद्भाव के साथ रहें। अध्यक्ष को एएसपी श्रीश्चंद्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज कुमार ने घटनास्थल पर ले जाकर जानकारी दी और जामा मस्जिद का दौरा कराया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीएम और एसपी ने भी अध्यक्ष से मुलाकात की। करीब पांच घंटे के दौरे के बाद अध्यक्ष रवाना हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संभल बवाल: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने किया हिंसाग्रस्त इलाके का दाैरा, कहा- केंद्र को देंगे रिपोर्ट #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SambhalViolence #SambhalRiot #NationalMinorityCommission #SambhalViolenceUpdateNews #SambhalRiotUpdate #SambhalRiotInvestigation #SubahSamachar