Sambhal Violence: मुल्ला अफरोज के मोबाइल से मिले अहम सबूत, कई वीडियो किए गए हैं डिलीट, पुलिस को यह भी पता चला

संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक शाटा के गुर्गे दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज के मोबाइल से पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे हैं। जो हिंसा से जुड़े हैं। एसपी ने बताया कि मुल्ला अफरोज ने पूछताछ में बताया था कि जो वीडियो डिलीट की हैं वह बवाल से पहले और बाद की थीं। इसलिए उन वीडियो को रिकवर कराया जा रहा है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मुल्ला अफरोज शारिक साटा गिरोह का सबसे सक्रिय सदस्य है। उसने पूछताछ में गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस उस जानकारी के आधार पर भी आगे बढ़ रही है। बताया कि मुल्ला अफरोज ने ही 32 बोर की पिस्टल से गोली चलाई थी। जो सरायतरीन निवासी बिलाल और कोटगर्बी निवासी अयान को लगी थी। इन दोनों युवकों की हत्या व बवाल व अन्य कई गंभीर आरोप में जेल भेज दिया है। अब अन्य आरोपियों की तलाश में पांच टीमों को लगाया गया है। पुलिसकर्मी और आम लोगों की हत्या करना चाहता था गिरोह एसपी ने बताया कि शारिक साटा ने ही बवाल से पहले गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया कराए थे। जिससे पुलिसकर्मी और आम लोगों की हत्या की जा सके और शहर में कर्फ्यू लग जाए। बताया कि शारिक साटा गिरोह के द्वारा की जाने वाली वाहन चोरी और विदेशी हथियार की तस्करी की काफी जानकारी मिल गई है। उस पर भी काम किया जाएगा। बवाल का हर आरोपी जेल भेजा जाएगा : एसपी एसपी का कहना है कि शारिक साटा गिरोह ने बवाल में जो घटना अंजाम दी है। इस गिरोह के जो भी सदस्य बवाल में शामिल रहे हैं सभी की तलाश की जा रही है। टीमें प्रदेश के कई जिलों में उपद्रवियों को तलाश कर रही हैं। जो विदेशी कारतूस चलाए गए हैं उन कारतूस को चलाने वाले हथियार भी बरामद किए जाने हैं। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जिससे यह उपद्रवी पकड़े जाएं। कहा कि हिंसा में शामिल हर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जिसके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मोबाइल में काफी सबूत मिले हैं। उनके आधार पर एसआईटी काम कर रही है। जो डाटा डिलीट किया गया है। उसको रिकवर कराने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। शारिक साटा गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किए जाने के लिए टीमें लगी हैं। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal Violence: मुल्ला अफरोज के मोबाइल से मिले अहम सबूत, कई वीडियो किए गए हैं डिलीट, पुलिस को यह भी पता चला #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SambhalViolence #MullahAfroz #ViolenceVideoSambhal #PakistaniConnection #SambhalPolice #SambhalViolenceEvidence #SambhalNews #SambhalNewsUpdate #SubahSamachar