संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की जान को जेल में खतरा, परिजन बोले- मुरादाबाद में मिलने नहीं दिया

संभल में हुए बवाल के मामले में शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा गया है। परिजनों ने उनकी जान को खतरा बताते हुए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भाई मोहम्मद ताहिर अली ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन उन्हें जफर अली से मिलने नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वह कोई खतरनाक अपराधी हों। परिवार का दावा है कि 70 वर्षीय जफर अली की सेहत ठीक नहीं है और उनकी दवाएं भी जेल में नहीं पहुंचने दी जा रही हैं। ताहिर अली ने पुलिस और प्रशासन पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सभी हदें पार कर चुका है। जफर अली ने पूरी तरह जांच में सहयोग किया, फिर भी उन्हें साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल के कोट गर्वी इलाके में जामा मस्जिद पर कोर्ट के आदेशानुसार किए जा रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें चार लोगों की मौत और 19 से अधिक लोग घायल हुए थे। Sambhal violence: सपा सांसद बर्क के घर नोटिस लेकर पहुंची SIT, इसी केस में हुई जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस मामले में जफर अली को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेज दिया गया है। परिवार ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को हिंसा की जांच कर रही न्यायिक आयोग के समक्ष पेश होना था, लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ताहिर अली ने दावा किया कि यह पूरी तरह से एक राजनीतिक षड्यंत्र है। जफर अली ने पहले ही इस हिंसा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि हिंसा के दौरान अफसरों की लापरवाही से फायरिंग हुई। इसमें कई जानें गईं। फिलहाल, प्रशासन ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की जान को जेल में खतरा, परिजन बोले- मुरादाबाद में मिलने नहीं दिया #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SambhalViolence #SambhalRiot #ZafarAliAdvocate #SambhalJamaMasjidViolence #MoradabadJail #MoradabadUpdate #MoradabadNews #SambhalViolenceUpdate #SubahSamachar