Sambhal violence: मुल्ला अफरोज के मोबाइल से शारिक साटा गिरोह का खुला राज, सदस्यों को पकड़ने के लिए दे रहे दबिश

संभल में24 नवंबर को हुए बवाल में शामिल होने वाले शारिक साटा गिरोह के सदस्यों की पुलिस को तलाश है। कई टीमें अलग-अलग जिलों में तलाश करने में जुटी हैं। संदिग्धों से भी पूछताछ लगातार जारी है। मुल्ला अफरोज के मोबाइल से मिले डाटा से पूरे गिरोह का राजफाश हुआ है। जो डाटा डिलीट किया गया है उसकी रिकवरी कराई जा रही है। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी हैं। एसपी का कहना है कि टीमें लगातार काम कर रही हैं। अभी कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। वहीं, दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि पुलिस बवाल मामले में फिर से एक बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस की टीमें इसी क्रम में काम कर रही हैं। दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज के गिरफ्तार होने के बाद पूरे गिरोह के काले कारनामे और बवाल में भूमिका के राजफाश हुए हैं। पुलिस मुल्ला अफरोज को जेल भेज चुकी है लेकिन जो मोबाइल से डाटा मिला है उसके आधार पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है। एसपी का कहना है कि पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूस जिन हथियारों में चलाए गए हैं उनकी खोजबीन की जा रही है। शारिक साटा गिरोह के सदस्य जो भी इस बवाल में शामिल थे, उनकी तलाश जारी है। खोजबीन के लिए सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य सदस्य भी पकड़े जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal violence: मुल्ला अफरोज के मोबाइल से शारिक साटा गिरोह का खुला राज, सदस्यों को पकड़ने के लिए दे रहे दबिश #CityStates #Sambhal #Moradabad #UttarPradesh #SambhalViolence #MullahAfroz #ShariqSataGang #SambhalPoliceInvestigation #SambhalInvestigation #UpGovernmentSambhal #SambhalViolenceUpdate #SambhalUpdateNews #SubahSamachar