Sambhal violence: सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस भेजेगी पुलिस, जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई
24 नवंबर को हुए बवाल में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नामजद किए गए सपा सांसद जियाउर्रहमान को बीएनएसएस 35 के अंतर्गत नोटिस जारी किया जाएगा। सांसद से विवेचना में सहयोग लिया जाएगा। सांसद गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकाेर्ट चले गए थे। अब पुलिस नोटिस जारी कर अगली कार्रवाई आगे बढ़ाएगी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बवाल के बाद मुकदमा अपराध संख्या 335/24 में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें सांसद और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल नामजद किए गए थे अन्य अज्ञात शामिल थे। सांसद पर भड़काऊ भाषण देने और विधायक के बेटे पर भड़काने का आरोप है। सांसद गिरफ्तारी पर रोक लगवाने के लिए हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही कार्रवाई आगे बढ़ रही है। बीएनएसएस 35 का नोटिस जारी कर विवेचक द्वारा सहयोग मांगा जाएगा। एसपी ने बताया कि सांसद जिस मुकदमे नामजद किए गए हैं। उसमें पहली गिरफ्तारी जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की हो चुकी है। उनके खिलाफ बवाल की साजिश रचने समेत कई गंभीर आरोप हैं। उसमें साक्ष्य मिलने के बाद ही गिरफ्तारी की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:49 IST
Sambhal violence: सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस भेजेगी पुलिस, जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #SambhalViolence #MpZiaurRahmanBarq #SambhalPolice #SambhalJamaMasjid #ZafarAliArrest #SambhalUpdate #SambhalViolenceNews #SubahSamachar