Samikssha Batnagar: सीता के किरदार में समीक्षा ने सबको चौंकाया, दर्शकों की बदलती पसंद ने दी प्रयोग की हिम्मत
देश के सबसे बड़े रंगस्थल नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में बीते दो दिन बहुत ही भक्तिपूर्ण रहे। कभी बी आर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन बनकर चर्चित हुए अभिनेता पुनीत इस्सर ने अब खुद रामायण पर एक ब्रॉडवे शो बनाया है। और, इस शो में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री समीक्षा भटनागर के फोन की घंटियां सोमवार सुबह से बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह कहती हैं, इतनी तारीफ पाकर मैं खुद भी आश्चर्यचकित हूं। मुझे लगता है कि सीता के चरित्र की सादगी और इसकी सौम्यता की कसौटी पर दर्शकों ने मुझे खरा पाया और तभी वे मुझे इतना प्यार दे रहे हैं। Sidharth-Kiara:कियारा ने 'शेरशाह' को दी जन्मदिन की बधाई, सिद्धार्थ संग तस्वीर साझा कर यूं लुटाया प्यार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 20:36 IST
Samikssha Batnagar: सीता के किरदार में समीक्षा ने सबको चौंकाया, दर्शकों की बदलती पसंद ने दी प्रयोग की हिम्मत #Bollywood #National #SamiksshaBatnagar #SubahSamachar