Balrampur News: 2.70 लाख किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि
बलरामपुर। जिले के 2.70 लाख किसानों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पहुंच गई। खेती-किसानी के सीजन में सम्मान निधि की किस्त मिलने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भागलपुर बिहार में आयोजित किसान सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सम्मान निधि के तहत प्राप्त रुपयों का प्रयोग कर किसान उन्नतिशील खेती के लिए करें। जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है वह तत्काल करवा लें, नहीं तो अगली किस्त उन्हें नहीं मिलेगी। उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के दो लाख 70 हजार 338 किसानों के खाते में सम्मान निधि की किस्त पहुंची है। किसान कृष्ण कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, संचित राम व दीपनरायन ने बताया कि खेताें में सिंचाई, बीज व खाद आदि के लिए पैसे की जरूरत थी। सम्मान निधि की किस्त मिलने से खेती-किसानी का काम आसान हो जाएगा। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:41 IST
Balrampur News: 2.70 लाख किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar