जांच में छह दवाएं फेल: नोएडा में लिए गए 118 दवाओं के सैंपल, 40 की रिपोर्ट बाकी

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद अन्य दवाओं की गुणवत्ता चर्चा का विषय बनी हुई है। औषधि विभाग की ओर नोएडा में बीते छह माह में 118 दवाओं के सैंपल लिए गए, जिसमें 72 मानक के अनुरूप पाए गए। वहीं 6 दवाएं जांच में फेल हो गईं। अभी 40 सैंपलों की रिपोर्ट बाकी है। फेल होने वाली दवाओं की संबंधित कंपनी पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जांच में छह दवाएं फेल: नोएडा में लिए गए 118 दवाओं के सैंपल, 40 की रिपोर्ट बाकी #CityStates #Noida #Medicines #SubahSamachar