Meerut News: कुट्टू के आटे सहित 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

- नवरात्र के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कार्रवाईमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को मिलावट के शक में 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि नवरात्र पर्व पर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से जांच की जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा की देखरेख में पांच टीमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही हैं। टीम की ओर से कुट्टू का आटा, समक चावल, साबुदाना, बादाम, मखाना और दही के नमूने लिए गए। ये नमूने शास्त्री नगर, मवाना रोड, किठौर और संजय विहार आदि स्थानों से लिए गए। सहायक आयुक्त ने कहा कि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन सीमित मात्रा में ही करें। उसके साथ सिंघाड़ा आटा, मखाना और मूंगफली आदि मिलाकर पकवान बनाएं, जिससे स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही उपभोक्ता खरीदारी के समय यह अवश्य देखें कि आटे की निर्माण तिथि पुरानी न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कुट्टू के आटे सहित 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए #SamplesOf10FoodItemsIncludingBuckwheatFlourWereTaken. #SubahSamachar