Himachal News: खतरे में स्वास्थ्य! हिमाचल में बनीं 47 समेत देशभर की 200 दवाओं के सैंपल फेल, ये रही लिस्ट
हिमाचल प्रदेश में बनीं 47 दवाओं समेत देश में 200 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। इनमें बुखार की दवा पैरासिटामोल, दिल के दौरे की दवा क्लोपिडोग्रेल और एसप्रिन, शुगर कम करने की मेटफोर्मिन, हार्ट की दवा रेमीप्रिल, मिर्गी के दौरे की दवा सोडियम वैल्प्रोएट, मांसपेशियों में जकड़न कम करने की दवा मेबेवेरिन हाइड्रोक्लोराइड आदि के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। नवंबर में सीडीएसओ ने 65 और राज्य दवा नियंत्रक ने 135 दवाओं के सैंपल लिए थे। इनमें 47 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें सोलन जिला की 28, सिरमौर की 18 और ऊना जिला की एक दवा कंपनी शामिल है। इन कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 21:06 IST
Himachal News: खतरे में स्वास्थ्य! हिमाचल में बनीं 47 समेत देशभर की 200 दवाओं के सैंपल फेल, ये रही लिस्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimachalDrugsSampleFail #BaddiPharmaFailedDrugs #CdscoNovemberReport2025 #KalaAmbAthensLifeFail #ParacetamolClopidogrelFailed #MetforminRamiprilFailed #SubahSamachar
