संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय: केंद्रों पर पहुंचीं कॉपियां-पेपर, 10 दिन चलेगी शास्त्री की परीक्षा

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध देश भर के कॉलेजों की परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कॉपी, पेपर पहुंच गया है। इसके साथ ही केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़ी अन्य गोपनीय सामग्री भी मिल गई है। दस दिन (25 अप्रैल से 4 मई) तक चलने वाली परीक्षा में इस बार 14710 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सत्र 2024-2028 चार वर्षीय आठ सेमेस्टर के शास्त्री प्रथम सेमेस्टर के संस्थागत/व्यक्तिगत और सत्र 2022-2025 तीन वर्षीय शास्त्री छह सेमेस्टर वाले पंचम सेमेस्टर के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व परीक्षा होनी है। इसे भी पढ़ें;Varanasi Weather: बनारस में दो दिनों तक लू का यलो अलर्ट जारी, जानें- चिलचिलाती गर्मी से कब मिलेगी राहत विश्वविद्यालय में बुधवार को यूपी में गोरखपुर, देवरिया, मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज आदि जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, कॉपी पेपर लेने पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि शास्त्री प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नए पाठ्यक्रम से होगी, जबकि पंचम सेमेस्टर की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम से होगी। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी। इसे भी पढ़ें;BHU: सीएचएस में 370 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू, 26 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया केंद्राध्यक्षों को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कोई फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया, तो संबंधित कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी जिलाधिकारियों, डीआईओएस को भी पत्र भेजा जा चुका है। लिखित कॉपियां 6 और 7 मई को विश्वविद्यालय में जमा होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय: केंद्रों पर पहुंचीं कॉपियां-पेपर, 10 दिन चलेगी शास्त्री की परीक्षा #CityStates #Varanasi #SampurnanandSanskritUniversity #ShastriExamination #UpNews #SubahSamachar