गुरु और शुक्र के संयोग से बनेगा समसप्तक राजयोग, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत
Samsaptak Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल में परिवर्तन के चलते कई तरह के योगों का निर्माण होता है। दो या दो से अधिक ग्रह जब आपस में किसी तरह के संबंध स्थापित करते हैं उससे शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के योग बनते हैं। इन योग के कारण सभी 12 राशियों के जातकों पर इसका प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि गुरु बृहस्पति और शुक्र मिलकर समसप्तक राजयोग का निर्माण करने वाले हैं। आपको बता दें कि धन-वैभव, सुख-संपदा, शिक्षा और आकर्षण के कारक ग्रह शुक्र और गुरु मिलकर समसप्तक राजयोग का निर्माण करने वाले हैं। गुरु इस समय वृषभ राशि में विराजमान हैं और 13 अक्तूबर को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जो 7 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब गुरु-शुक्र एक दूसरे से सात भाव की दूरी पर होते हैं समसप्तक राजयोग का निर्माण करते हैं। ऐसे में गुरु-शुक्र द्वारा बनने वाला समसप्तक राजयोग कई राशि के जातकों के लिए किस्मत चमकाने वाला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस समसप्तक राजयोग से किन-किन राशि वालों को लाभ मिल सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:34 IST
गुरु और शुक्र के संयोग से बनेगा समसप्तक राजयोग, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत #Predictions #VenusTransit2024 #JupiterTransit2024 #SubahSamachar