Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेगा 5G का सपोर्ट
सैमसंग ने अपने नए लैपटॉप Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Book 2 Pro 360 को स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Galaxy Book 2 Pro 360 को कई सारे बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें स्नैपड्रैगन Gen 3 प्रोसेसर भी शामिल है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल फरवरी में इस सीरीज के लैपटॉप को 12th Gen Intel प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। सैमसंग ने इसे प्रीमियम लैपटॉप कहा है। इसके साथ स्टाइलश पेन का भी सपोर्ट है। Galaxy Book 2 Pro 360 की कीमत Samsung ने अपने इस लैपटॉप को फिलहाल दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है और अन्य मार्केट में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है। Galaxy Book 2 Pro 360 को ग्रेफाइट कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.89 दक्षिण कोरियाई वॉन यानी करीब 1,24,200 रुपये है। Galaxy Book 2 Pro 360 की स्पेसिफिकेशन Samsung के इस लैपटॉप में स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जिसे लेकर बेस्ट प्राइवेसी फीचर का दावा है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच की डिस्प्ले है और यह काफी हल्का है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड है और इसे 360 डिग्री पर फ्लिप किया जा सकेगा। लैपटॉप के साथ Windows 11 मिलेगा। Galaxy Book 2 Pro 360 की बैटरी को लेकर कंपनी ने 35 घंटे के बैकअप का दावा किया है। सैमसंग के इस लैपटॉप के साथ 5जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा और इसमें एस पेन स्टाइलश भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 09:35 IST
Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेगा 5G का सपोर्ट #Gadgets #National #SamsungGalaxyBook2Pro360 #Samsung #SubahSamachar