Samsung Galaxy F04 की भारत में पहली सेल आज, कीमत 8,000 रुपये से भी कम

सैमसंग के नए और एंट्री लेवल फोन Samsung Galaxy F04 को आज यानी 12 जनवरी को पहली बार खरीदने का मौका है। Samsung Galaxy F04 की बिक्री आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी। भारत में Samsung Galaxy F04 को इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। सैमसंग का यह बजट फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच कीHD Plus डिस्प्ले और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Samsung Galaxy F04 की भारत में पहली सेल आज, कीमत 8,000 रुपये से भी कम #Gadgets #National #SamsungGalaxyF04 #Samsung #SubahSamachar