Samsung India: सैमसंग इंडिया ने 2025 साउंडबार लाइनअप किया लॉन्च, नई डिजाइन और एआई नवाचार से है लैस

भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने गुरुवार कोअपनी 2025 साउंडबार शृंखला लॉन्च की। नए उत्पादएआई ऑडियो इंटेलिजेंस, अनुकूल डिजाइन और स्मार्ट होम इंटीग्रेशन में अगली पीढ़ी के नवाचार से लैस हैं। इन्हें आधुनिक भारतीय घरों और देखने की आदतों के अनुरूप तैयार किया गया है। नई साउंडबार शृंखला कई रूपों में बेहतर प्रदर्शन और शानदार अनुभव प्रदान करती है। नई रेंज में फ्लैगशिप HW-Q990F और कन्वर्टिबल HW-QS700F मॉडल शामिल नई रेंज में फ्लैगशिप HW-Q990F और कन्वर्टिबल HW-QS700F मॉडल शामिल हैं। यह नई रेंज रोजमर्रा के मनोरंजन को एक रोमांचक अनुभव में बदलने के लिए नवीनतम वैश्विक नवाचार लेकर आई है।इसमें सामग्री के अनुरूप वास्तविक समय पर ऑडियो ट्यूनिंग के लिए AI ध्वनि अनुकूलन भी सुविधा है। इसमें डायनमिक बास नियंत्रण। इसमें कन्वर्टिबल फिट डिजाइन के साथ एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर प्रो और स्थान के आधार पर वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए एकीकृत जायरो सेंसर मौजूद है। एक कॉम्पेक्ट वायरलेस सबवूफर छोटे रूप में शक्तिशाली बास प्रदान करता है। जानिए क्या है नई शृंखला कीप्राइस रेंज सैमसंग के 2025 सैंडबार अब सैमसंग.कॉम, प्रमुख ऑफलाइन रिटेलर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 14990 रुपये से शुरू होकर इसके प्रमुख HW-Q990F मॉडल के लिए 92990 रुपये तक है। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के प्रमुख विपलेश डांग ने कहा, "सैमसंग के नए साउंडबार हमारे प्रीमियम टीवी इकोसिस्टम के पूरक हैं, जो अब विजन एआई के साथ आता है। यहरोजमर्रा के मनोरंजन कोइमर्सिव अनुभव में बदल देता है। यह रेंज सटीक साउंड इंजीनियरिंग में एक मास्टरक्लास है, जो अल्ट्रा-स्लिम रूप में बेजोड़ बहुमुखी प्रतिभा प्रदान करती है।" क्या है इसकी खासियत 2025 साउंडबार रेंज Q-Symphony Pro के माध्यम से सैमसंग इकोसिस्टम में सहजता से एकीकृत हो जाती है। यहसाउंडबार के चैनलों को सैमसंग टीवी के स्पीकरों के साथ जोड़कर एक अधिक इमर्सिव, AI-सिंक्रोनाइज्ड सराउंड साउंड अनुभव प्रदान करती है। सभी मॉडल 3D साउंड के साथ वायरलेस डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं ताकि उपभोक्ता हर गतिविधि के केंद्र में रहें, चाहे वह फिल्में हों, कॉन्सर्ट हों, शो हों, गाने हों या साउंडट्रैक हों। स्मार्टथिंग्स, एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, एयरप्ले और रून रेडी कम्पैटिबिलिटी से लैस है। ये साउंडबार सहज नियंत्रण और उच्च-रिजॉल्यूशन प्लेबैक सुनिश्चित करते हैं, चाहे उपयोगकर्ता किसी भी तरह से स्ट्रीम करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Tech diary National



Samsung India: सैमसंग इंडिया ने 2025 साउंडबार लाइनअप किया लॉन्च, नई डिजाइन और एआई नवाचार से है लैस #TechDiary #National #SubahSamachar