Ambala News: सोलर गांव के रूप में होगा विकसित सैन माजरा

नारायणगढ़। गांव सैन माजरा को सोलर गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। यहां लगातार जागरुकता कैंप लगाकर ग्रामीणों को सूर्य घर योजना का लाभ दिया जा रहा है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम परिचालक मंडल नारायणगढ़ ये कार्य कर रहा है। सरदार पटेल लाइब्रेरी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार गोयल ने गांव सैन माजरा को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने का लक्ष्य बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी को दिया है। उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों व लाभार्थियों से अनुरोध किया कि सभी उपभोक्ता अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाएं। लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य सचिव ने 7 नवंबर को इंद्रधनुष स्टेडियम पंचकूला में पुस्तक मेले के उद्घाटन के दौरान किया था। लाइब्रेरी में 20 बच्चों के वातानुकूलित माहौल में बैठने के साथ-साथ एलईडी, चार कंप्यूटर सहित पूर्णतया वाई-फाई की सुविधा है। जिसमें 1748 पुस्तकें, जिनमें विशेष रूप से हर प्रकार के एग्जाम की तैयारी की किताबें उपलब्ध है। गांव के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए आधुनिक ज्ञान के केंद्र के रूप में ऐसे पुस्तकालय की स्थापना सकारात्मक पहल है जहां केवल किताबें ही नहीं बल्कि कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ई बुक्स भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। कैंप में 15 उपभोक्ताओं को सब्सिडी के चैक वितरित किये गए जिन्होंने अपने घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाकर केंद्र सरकार से 60 और हरियाणा सरकार से 50 हजार की सब्सिडी प्रत्येक लाभार्थी ने प्राप्त की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: सोलर गांव के रूप में होगा विकसित सैन माजरा #SanMajraWillBeDevelopedAsSolarVillage #SubahSamachar