Jalore News: सांचौर में 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, 94 हजार नकद और मोटरसाइकिल जब्त
जालोर जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। इसी कड़ी में सांचौर थाना पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त, 94,310 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर सांचौर कस्बे के एलआईसी चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार राजुराम और उसकी पत्नी बाबुदेवी, निवासी बलाना, को रोका गया। तलाशी में उनके पास से 2.009 किलोग्राम डोडा पोस्त और अवैध मादक पदार्थ की बिक्री से अर्जित 94,310 रुपये नकद बरामद किए गए। ये भी पढ़ें-विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की सामूहिक कामना को लेकर नवकार महामंत्र का जाप, भक्त हुए शामिल इसके बाद पुलिस टीम ने बलाना गांव में राजुराम के घर दबिश दी, जहां से 11.638 किलोग्राम डोडा पोस्त और पीसने और नापतौल में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मिक्सी और प्लास्टिक थैलियां बरामद की गईं। इस तरह कुल 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त, नकदी और एक मोटरसाइकिल जब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ये भी पढ़ें-'मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग',वक्फ कानून पर बोले MLA बाबा बालकनाथ एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सांचौर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से अर्जित 94,310 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 23:09 IST
Jalore News: सांचौर में 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, 94 हजार नकद और मोटरसाइकिल जब्त #CityStates #Jalore #Rajasthan #MadhyaPradesh #JaloreCrime #DrugSmuggling #SmugglerHusband-wife #SmugglerHusband-wifeArrested #SmugglerHusband-wifeJalore #JalorePolice #SubahSamachar