Shahjahanpur: रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसी रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, शराब के नशे में धुत था चालक
शाहजहांपुर के पुवायां में बृहस्पतिवार दोपहर गांव नाहिल में बड़ा हादसा होने से बच गया। शराब के नशे में धुत चालक रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहा था। चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रैक्टर कई बाइकों को रौंदता हुआ रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जमकर पीटा। ट्रैक्टर चालक रेत भरकर पुवायां से नाहिल गांव पहुंचा। चालक मार्केट के बीच से आगे जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए गांव के अवनीश अवस्थी की रेडीमेड कपड़े की दुकान में जा घुसा। दुकानदार ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान दुकान के आसपास खड़ी कई बाइकें और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई हादसे के बाद चालक ने ट्रैक्टर को तेज गति से पीछे की ओर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चालक शराब के नशे में था। उसको खड़ा होना तक मुश्किल हो रहा था। लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने चालक को बचाया। देर शाम तक ट्राली मौके पर खड़ी हुई थी। ट्रैक्टर को हटवाकर दूसरी जगह खड़ा करा दिया गया था। चालक को कुछ लोग उसके घर ले गए हैं। इंस्पेक्टर अपराध राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह के किसी मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 17:57 IST
Shahjahanpur: रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसी रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, शराब के नशे में धुत था चालक #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #RoadAccident #SubahSamachar