संगम हत्याकांड: हत्या के नहीं मिले हैं साक्ष्य, परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े, इसलिए आठ दोस्त हुए गिरफ्तार

कानपुर में बी-फार्मा छात्र संगम यादव (23) की मौत के मामले में पुलिस ने उसके आठ दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी दोस्त नए वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे। संगम भी इसी पार्टी में था। साक्ष्य मिटाने की धारा भी केस में जोड़ी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हत्या की धारा में की है, लेकिन साक्ष्य हत्या से संबंधित नहीं जुटाए हैं। पुलिस की जांच में हादसे के सुबूत मिले हैं। बाद में पुलिस साक्ष्यों की पुष्टि करके धाराओं में बदलाव कर सकती है। मूलरूप से कन्नौज के छिबरामऊ निवासी संगम यादव गूबा गार्डेन में अपने मकान में रहता था। पिता झांसी में पीएसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, जबकि भाई महोबा में सिपाही है। एक जनवरी की सुबह बिठूर में सड़क किनारे संगम का शव मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संगम हत्याकांड: हत्या के नहीं मिले हैं साक्ष्य, परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े, इसलिए आठ दोस्त हुए गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurPolice #KanpurMurderCase #BPharmaStudentMurder #KanpurCrimeNews #SubahSamachar