Saharanpur News: संघ प्रमुख का बयान ठीक, नफरत फैलाने वालों पर लगाम कसें भागवत

देवबंद(सहारनपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उलमा का कहना है कि इस्लाम हमेशा से अमन का पैगाम देता आया है और उलमा ने भी यही पैगाम दिया है। उनका बयान ठीक है कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें उन लोगों पर लगाम कसनी चाहिए जो वर्ग विशेष को टारगेट कर मुल्क में नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं। मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि मुसलमान कभी बड़ा बोल नहीं बोलता। उनकी यह बात ठीक है कि मुसलमानों को किसी से डरना नहीं चाहिए, बहुत अच्छी बात है, लेकिन जो लोग मुल्क के अंदर नफरत फैलाने की बात कर रहे हैं, डर का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं और हमेशा वर्ग विशेष को निशाना बना रहे हैं। मोहन भागवत जी को चाहिए कि ऐसे लोगों के ऊपर भी लगाम कसने का काम करें। उन्होंने कहा कि मुसलमान जो अपने मजहब पर चलता आया है वह अपने मजहब पर कायम है और उसी तरह से रहेगा। मुसलमान न कोई घमंड की बात करता है न बड़ाई की बात करता है। बल्कि मुसलमान एक देशभक्त है और प्यार मोहब्बत का संदेश देता है। मुफ्ती असद ने कहा कि हमारे नबी की यही तालीम है कि अपना पड़ोसी अगर वे गैर मुस्लिम भी हैं तो उसके सुख दुख में साथ खड़े रहना चाहिए। जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि इस्लाम न कभी पहले खतरे में था और न आज खतरे में है। इस्लाम हमेशा अमन का पैगाम देता आया है और उलमा ने भी हमेशा अमन का पैगाम दिया है। किन हालातों पर मोहन भागवत ने बयान दिया है। इसके बारे में भी उन्हें बताना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने भी हमेशा से यही संदेश दिया है कि एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें और सम्मान करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: संघ प्रमुख का बयान ठीक, नफरत फैलाने वालों पर लगाम कसें भागवत #SanghChief'sStatementIsCorrect #BhagwatShouldReinInThoseWhoSpreadHatred #SubahSamachar