Etah News: ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुद को सशक्त करेगा संघ
जलेसर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुद को और सशक्त करेगा। इसे लेकर रविवार को तहसील प्रचारक ने स्वयंसेवकों के साथ मंथन किया। जलेसर-आगरा मार्ग स्थित श्रीराम कॉन्वेंट स्कूल में पांच घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। समसामयिक व सामाजिक मुद्दों पर जागृति पैदा करने की योजना पर भी मंथन हुआ। तय किया गया कि वर्ष में सभी अनुसांगिक संगठन अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, जो खंड स्तर पर होंगे। इसमें 100-100 पूर्ण गणवेेशधारी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में समाज के सभी वर्गों तक सर्वस्पर्शी संपर्क स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा हुई।तहसील प्रचारक अर्पित ने कहा कि छोटे स्तर पर समाज को संगठित करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे और यह कार्य निरंतर चलता रहेगा। कई देश जागरूक समाज के कारण ही ऊपर उठे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जलेसर खंड की तरफ से स्वयंसेवकों का विशाल एकत्रीकरण हुआ। बताया गया कि 2025 में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होंगे और प्रत्येक ग्राम में शाखा प्रत्येक परिवार में स्वयंसेवक होने का आह्वान किया गया है। मोबाइल फोन बाहर ही कराएं जमापांच घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के पहले सभी स्वयंसेवकों के मोबाइल स्विच ऑफ कराकर बाहर ही जमा करा लिए गए। मोबाइल जमा कराने के लिए एक काउंटर पर दो स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई। इसी क्रम में विभाग शारीरिक प्रमुख एटा प्रमोद ने नए स्वयंसेवकों को व्यायाम करना सिखाया। इस दौरान तहसील प्रचारक अर्पित व खंड कार्यवाह विनोद धनगर, खंड संघचालक आनंद आचार्य एवं नगर कार्यवाह अटल रहे। इनके अलावा अशोक शर्मा, अश्वनी कुमार, अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 18:44 IST
Etah News: ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुद को सशक्त करेगा संघ # #EtahNews #GramPanchayats #SanghWillEmpowerItselfEvenAtGramPanchayatLevel #SubahSamachar