वैष्णो देवी मेडिकल सीट विवाद: जम्मू बंद करने की तैयारी में संघर्ष समिति, बार एसोसिएशन से मांगा समर्थन

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति अब आंदोलन को और तेज करने के साथ ही जम्मू बंद की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए समिति ने समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न जिलों में प्रदर्शन और बैठकें आयोजित की जाएंगी और जम्मू में अगले तीन दिन तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को समिति के पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के संयोजक रिटायर्ड कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया ने श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दधीचि के साथ मिलकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कोतवाल से भेंट की। उन्होंने कोतवाल को अब तक के आंदोलन की रणनीति की जानकारी दी और आगे के आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। संयोजक मनकोटिया व श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दधीचि मंगलवार को हाईकोर्ट जम्मू पहुंचे। परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में माथा टेक कर उन्होंने भगवान भशिव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष निर्मल कोतवाल और उनकी टीम से भेंट की। इस दौरान बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, महासचिव प्रदीप मजोत्रा, संयुक्त सचिव अंशु महाजन, और कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वैष्णो देवी मेडिकल सीट विवाद: जम्मू बंद करने की तैयारी में संघर्ष समिति, बार एसोसिएशन से मांगा समर्थन #CityStates #Jammu #JammuBandh #VaishnoDeviSangharshSamiti #PublicRelationsCampaign #HighCourtBarAssociationJammu #ColonelSukhbirSinghMankotia #PurushottamDadhichi #JammuMovement #MobilizationOfSupport #DemonstrationsAndMeetings #AmarUjalaJammu #SubahSamachar