Una News: संघनई स्कूल में वार्षिक समारोह की रही धूम, होनहार विद्यार्थी नवाजे

प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए प्रयासरत : कालियासंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संघनेई में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से विधायक का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद विधायक राकेश कालिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन वर्मा ने की। प्रधानाचार्य सुमन वर्मा व स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पगड़ी, शाल और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक उपलब्धियों की जानकारी दी। कहा कि विद्यालय का वार्षिक परिणाम उत्कृष्ट रहा और नशे की रोकथाम के लिए भी स्कूल की ओर से जागरूकता गतिविधियां निरंतर चलाई जा रही हैं।विधायक राकेश कालिया ने कहा कि शिक्षा ही विद्यार्थियों की जीवन दिशा तय करती है। प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि रखने और जीवन में काबिल बनने की सीख दी। उन्होंने विद्यालय की स्टेज के लिए 4.50 लाख रुपये तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समाकार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नाटी, देशभक्ति गीत, पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, कन्या भ्रूण हत्या और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषयक प्रस्तुतियां दीं। मोबाइल की लत से होने वाले नुकसान पर आधारित कार्यक्रम ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद छठी कक्षा में प्रथम रूहानी, खुशी (द्वितीय), हर्ष (तृतीय), सातवीं से सहजल (प्रथम), सोनाक्षी चौधरी (द्वितीय), शिवानी (तृतीय), आठवीं से आराध्या (प्रथम), गरिमा (द्वितीय), अरमान (तृतीय), नौवीं से अल्पा चौधरी (प्रथम), सलीम मोहम्मद (द्वितीय), कार्तिका कुमारी (तृतीय), दसवीं से अंशिका (प्रथम), प्रिंस अत्री (द्वितीय), मुस्कान (तृतीय), 11वीं से कमलेश कुमारी (प्रथम), अंकिता जस्सल (द्वितीय), रिया (तृतीय) और 12वीं से सिमरनजीत (प्रथम), प्रियंका (द्वितीय), महक (तृतीय) को सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: संघनई स्कूल में वार्षिक समारोह की रही धूम, होनहार विद्यार्थी नवाजे #SanghnaiSchool'sAnnualFunctionWasAGrandAffair #PromisingStudentsWereHonoured. #SubahSamachar