Una News: सन्हाल की छात्रा प्रीति ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक
थानाकलां (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल की छात्रा प्रीति ने राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची कूद में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। प्रीति गांव टांडा की रहने वाली है। उसने इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। प्रधानाचार्य जगीर सिंह ने प्रीति की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा आठवीं कक्षा में अध्ययनरत है। प्रीति ने अपनी लग्न, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में प्रीति राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कौशल का परचम लहराएगी। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक राकेश चंद ने कहा कि प्रीति एक समर्पित और मेहनती खिलाड़ी हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:15 IST
Una News: सन्हाल की छात्रा प्रीति ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक #SanhalStudentPreetiWonSilverMedalInHighJump #SubahSamachar
