Bihar News: भोजपुर में सड़क हादसे में सफाई कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बिजन टोला में एक सड़क दुर्घटना में सफाई कर्मी की मौत हो गई। मृतक दारोगा राम (55) निवासी बिजन टोला, पीरो थाना क्षेत्र के थे और प्राथमिक मध्य विद्यालय रोझाई टोला में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, दारोगा राम शुक्रवार की शाम घर से दवा और सब्जियां खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दारोगा राम को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें:सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा परिवार के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचित किया। थाना टीम ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और शव का पोस्टमार्टम शनिवार को आरा सदर अस्पताल में कराया गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। अचानक हुई इस घटना से परिजन शोक में डूबे हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: भोजपुर में सड़क हादसे में सफाई कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar