Chandigarh-Haryana News: महिला प्रदेशाध्यक्ष के पति संजीव भारद्वाज बने प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने संजीव कुमार भारद्वाज को प्रदेश कांग्रेस का नया मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की स्वीकृति से की गई है। संजीव भारद्वाज हरियाणा कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज के पति हैं। राव नरेंद्र सिंह ने नियुक्ति पत्र में कहा कि संजीव भारद्वाज का अनुभव, समर्पण और पार्टी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता हरियाणा में कांग्रेस की मीडिया और जनसंपर्क गतिविधियों को मजबूत करेगी। अध्यक्ष ने नए मीडिया प्रभारी से अपेक्षा जताई कि वे पार्टी मुख्यालय, पदाधिकारियों और जिला स्तर की मीडिया इकाइयों के साथ समन्वय बनाकर कांग्रेस के संदेश को सशक्त रूप से प्रसारित करेंगे। वहीं, संजीव भारद्वाज ने मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद व अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: महिला प्रदेशाध्यक्ष के पति संजीव भारद्वाज बने प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी #StateCongress #MediaIn-charge #SanjeevBhardwaj #SubahSamachar