Delhi: एमसीडी के नए आयुक्त होंगे संजीव खिरवार, स्टेडियम खाली कर कुत्ता घुमाने को लेकर झेल चुके हैं बदनामी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव खिरवार (एजीएमयूटी कैडर: 1994) को एमसीडी का नया आयुक्त नियुक्त किया है। वह अश्वनी कुमार का स्थान लेंगे। उनका तबादला हुआ था।  संजीव खिरवार एक अनुभवी आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी नियुक्ति से राजधानी में शहरी प्रशासन, सफाई व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। संजीव मई 2022 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन पर सार्वजनिक स्टेडियम को खाली कर के कुत्ते के साथ घूमने का आरोप लगे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: एमसीडी के नए आयुक्त होंगे संजीव खिरवार, स्टेडियम खाली कर कुत्ता घुमाने को लेकर झेल चुके हैं बदनामी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #McdCommissioner #SanjayKhirwar #SubahSamachar