संजू सैमसन के ट्रेड की चर्चा तेज: चेन्नई के साथ बातचीत जारी, पर मुश्किल सौदा, RR दुबे-गायकवाड़ की कर रहे मांग
आईपीएल की ट्रेड विंडो शुरू होने से पहले ही भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है। क्या सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर दिया है या फिर कोई बड़ा सौदा करीब है फिलहाल कुछ तय नहीं, लेकिन चर्चा इतनी तेज है कि आईपीएल सर्कल में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है- संजू सैमसन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:54 IST
संजू सैमसन के ट्रेड की चर्चा तेज: चेन्नई के साथ बातचीत जारी, पर मुश्किल सौदा, RR दुबे-गायकवाड़ की कर रहे मांग #CricketNews #International #SanjuSamsonTrade #RajasthanRoyals #Ipl2025 #CskTradeRumors #RavindraJadeja #RuturajGaikwad #IplPlayerTransfer #ManojBadale #JosButtlerRelease #SamsonIplMove #SubahSamachar
