UP: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का बदल गया समय, अब रात दो बजे नहीं इस समय होगी शुरुआत; इसलिए लिया फैसला

संत प्रेमानंद महाराज की प्रसिद्ध पदयात्रा में समय को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। पहले जहां यह यात्रा रात्रि 2 बजे शुरू होती थी, वहीं अब इसे सुबह 4 बजे आरंभ किया जा रहा है। इस परिवर्तन का मुख्य कारण संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से महाराज की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी जिस वजह से पदयात्रा को पांच दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा। स्वास्थ्य में थोड़े सुधार के बाद अब यात्रा फिर शुरू कर दी गई है लेकिन समय में यह परिवर्तन किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बदलाव का भक्तों की आस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है। पहले की तरह अब भी हजारों श्रद्धालु रात से ही सड़क किनारे बैठकर संत के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली से आए राहुल का कहना है महाराज जिस समय भी यात्रा करें हम तो उनके दर्शन को हमेशा तत्पर रहते हैं। यह हमारे लिए समय की बात नहीं, आस्था की बात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 05:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का बदल गया समय, अब रात दो बजे नहीं इस समय होगी शुरुआत; इसलिए लिया फैसला #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #SantPremanandMaharaj #SubahSamachar