UP: जांच के लिए निजी लैब में पहुंचे संत प्रेमानंद...बाहर जुट गई भक्तों की भीड़, पुलिस के भी फूल गए हाथ-पांव
मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज निजी लैब में पेट की जांच कराने के लिए पहुंचे। कोई कह रहा है कि वह पेट का सीटी कराने गए तो कोई अल्ट्रासाउंड कराने की बात कर रहा है। रिपोर्ट और संत की जांच से जुड़ी जानकारी बाहर न आए इसके लिए चिकित्सक और उनके स्टाफ को आश्रम की ओर से पूरी जानकारी दे दी गई है। पागल बाबा मंदिर के पास बने डायग्नोस्टिक सेंटर में जैसे ही संत प्रेमानंद महाराज पेट की जांच कराने आए तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई उनके दर्शन करना चाहता था। संत की एक झलक पाने के लिए लोग मोबाइल लेकर वीडियो बनाने लगे तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने भीड़ को हटाया और जांच कराने के बाद संत महाराज वहां से कार में बैठकर चले गए। http://
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 17:02 IST
UP: जांच के लिए निजी लैब में पहुंचे संत प्रेमानंद...बाहर जुट गई भक्तों की भीड़, पुलिस के भी फूल गए हाथ-पांव #CityStates #Mathura #Agra #SantPremanandHealthCondition #Vrindavan #SubahSamachar