Noida News: परिजन बोले, पुलिस की निष्क्रियता के कारण बदमाश ने बुलंदशहर में किया सरेंडर

फोटो --- ताऊ भतीजा हत्याकांड से डरे बच्चों ने स्कूल और बड़ों ने खेत में काम पर जाना छोड़ा- आरोपी के सरेंडर करने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरोपमाई सिटी रिपोर्टरदादरी/ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैथली गांव में ताऊ-भतीजा हत्याकांड के बाद आरोपी प्रिंस भाटी के बुलंदशहर की कोर्ट में सरेंडर करने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस की नाकामी बताया । परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण बदमाश ने सरेंडर किया है। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आरोपी को पकड़ा जा सकता था। वहीं गैंगस्टर मनोज नागर के गाजियाबाद की कोर्ट में सरेंडर की चर्चा रही। लेकिन जिले के पुलिस अधिकारियों ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार कर दिया। मामले में फरार बॉबी तोगंड और जितेंद्र भाटी का अबतक पता नहीं चला है। मृतक छात्र दिपांशु के पिता अनूप ने बताया कि स्थानीय पुलिस की ओर से उन्हें आरोपियों को पकड़ने का झूठा आश्वासन दिया गया। घटना के बाद से कोई क्षेत्र में रहना नहीं चाहता है। घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। निचले स्तर के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते रहे। उन्होंने पुलिस आयुक्त को भी गुमराह किया है। पुलिस ने समय रहते आरोपी पर नहीं की कार्रवाई : मामले में कई आरोपी अब भी फरार हैं। आशंका है कि वह भी एक-एक कर सरेंडर कर सकते हैं। परिवार ने कहा कि अगर पुलिस चाहती, तो सभी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर सकती थी। मृतक अजयपाल के भतीजे अनिल भाटी ने बताया कि पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। जरूरत पड़ी तो सीएम से भी मुलाकात करेंगे।जनप्रतिनिधियों से भी मिला आश्वासन : परिजनों का कहना है कि पुलिस छोटे-छोटे मामलों में मुठभेड़ कर आरोपियों को जेल भेज रही है। वहीं दो हत्या करने वाले हत्यारों ने पुलिस को चकमा देकर मंसूबों पर पानी फेर दिया है। परिवार के बच्चे डर के चलते पढ़ाई के लिए स्कूलों में भी नहीं जा पा रहे हैं। न हीं घर के बाहर घूमने फिरने खेलकूद तक भी नहीं जा पा रहे हैं। दूसरी तरफ फसल की बुवाई का समय है। खेतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। परिजन सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल नागर से भी मिल चुके हैं। सभी ने आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों की ओर से आरोपी प्रिंस भाटी के अवैध हथियार रखने के संबंध में फायरिंग आदि की सूचना दी थी। मगर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। सोशल मीडिया पर न्याय की मांग : पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है। परिवार ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही किसी के घर पर बुलडोजर चला। पुलिस अक्सर छोटी घटनाओं में त्वरित एक्शन दिखाती है, लेकिन इस दोहरे हत्याकांड में अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। परिवार ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे। क्या है मामला :सैथली गांव में दिवाली के दिन नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इस दौरान गांव के ही प्रिंस, बॉबी तोगंड और मनोज नागर ने अजय पाल भाटी व उनके भतीजे दीपांशु भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: परिजन बोले, पुलिस की निष्क्रियता के कारण बदमाश ने बुलंदशहर में किया सरेंडर #SanthallyMurderCase #SubahSamachar