Kullu News: कुल्लू में सेब की एम-9 वैरायटी के पौधे होंगे तैयार

कुल्लू। जिला कुल्लू में हॉलैंड और इटली से लाए गए एम-9 रूट स्टॉक पर सेब की पौध तैयार की जाएगी। अभी हाल ही में हॉलैंड से सात से आठ हजार रूट स्टॉक लाए गए हैं, जिन पर ग्राफ्टिंग के बाद अगले एक से दो वर्षों में 35,000 से अधिक सेब के पौधे तैयार होंगे। यह पौधे उच्च गुणवत्ता वाले होंगे, जिन्हें बागवान नर्सरी से उचित दामों पर खरीद सकेंगे।कुल्लू जिला में सेब की रूट स्टॉक वैरायटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यहां तैयार होने वाले पौधों की आपूर्ति अन्य पहाड़ी राज्यों तक की जा रही है। इस साल भी कुल्लू से शिमला, कोटखाई, रोहडू और अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए पौधों की आपूर्ति की गई है। कुल्लू जिले की अनुकूल जलवायु और मिट्टी नर्सरी के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जिससे तैयार होने वाले पौधों के बेहतर परिणाम मिलते हैं। एम-9 वैरायटी के सेब पौधों की बागवानों में भारी मांग रहती है। यह नए पौधों की उपलब्धता से बागवानों को काफी लाभ होगा।हॉलैंड और इटली से रूट स्टॉक लाया गया है। इसके बाद अब इस पर सेब की एम-9 वैरायटी का पौधा तैयार किया जाएगा। बागवानों को सुगम तरीके से पौधा मुहैया हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। -जोगी ठाकुर, नर्सरी संचालक, कुल्लू शुरू हो गया है ग्राफ्टिंग का दौरकुल्लू जिला में इन दिनों प्लम के पौधों पर फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पौधाें में रस चढ़ने के साथ ही ग्राफ्टिंग का दौर भी शुरू हो गया है। रूट स्टॉक पर ग्राफ्टिंग करके पौधा तैयार किया जाता है। इसके लिए अनुभवी व्यक्तियों और उचित समय की दरकार रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू में सेब की एम-9 वैरायटी के पौधे होंगे तैयार #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar