Mandi News: कठिनाइयों को मात देकर आत्मनिर्भर बनीं सपना
सरकाघाट (मंडी)। संकल्प, साहस और आत्मविश्वास अगर मजबूत हो तो कोई भी विपरीत परिस्थिति इंसान को रोक नहीं सकती। उपमंडल सरकाघाट के सज्याओपीपलू निवासी सपना कुमारी पुत्री स्वर्गीय कश्मीर सिंह इसका जीवंत उदाहरण हैं। जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद सपना ने हार नहीं मानी और आज अपने हुनर के दम पर आत्मनिर्भर बनकर समाज में महिला सशक्तीकरण की प्रेरणा बन गई हैं।सपना बताती हैं कि सात वर्ष पूर्व उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया था, जिससे उनके जीवन में गहरा आघात पहुंचा। इससे पहले ही उनकी माता का भी देहांत हो चुका था। जीवन की इस कठिन घड़ी में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने पुराने पेशे सिलाई-कढ़ाई को ही अपनी ताकत बना लिया। पिछले 16 वर्षों से सपना सिलाई का कार्य कर रही हैं लेकिन पिछले सात वर्षों से उन्होंने सरकाघाट अपर बाजार, अस्पताल रोड पर अपनी स्वयं की दुकान खोली है।सपना कहती हैं कि शुरूआत में उन्होंने दूसरों के साथ कमीशन पर काम किया लेकिन हालात ने उन्हें स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाया। आज उनकी दुकान अच्छी तरह चल रही है और वह अपने 18 वर्षीय बेटे राहुल ठाकुर को रोहड़ू से बी फार्मेसी का कोर्स करवा रही हैं। बेटे की शिक्षा व परिवार का पूरा खर्च खुद उठा रही हैं।सपना कुमारी का कहना है कि अगर महिला ठान ले तो वह किसी भी मुश्किल को मात दे सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 23:09 IST
Mandi News: कठिनाइयों को मात देकर आत्मनिर्भर बनीं सपना #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
